वाणिज्य एवं प्रधान अध्ययन महाविद्यालय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में कुलपति महोदय का पर्यावरण पर विशेष लेक्चर

कुलपति महोदय ने वाणिज्य विषय के विद्यार्थियों को पर्यावरण से संबंधित विषय पर संबोधित किया। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग तथा कार्बन सरंक्षण से संबंधित विषय पर विद्यार्थियों को बड़े ही सहज भाव में सुंदर और आसान तरीके से लेक्चर दिया। उन्होंने बताया पृथ्वी पर उपलब्ध पानी में से 1.2 परसेंट पानी ही पीने योग्य है तथा ग्लोबल वार्मिंग की बजे से बढ़ता हुआ तापमान ग्लेशियर पिघल जाने से हानिकारक परिणाम हो सकते हैं। किस तरह से सावधान रहकर ग्लोबल वार्मिंग को कम किया जा सकता है आदि बातों को उन्होंने समझाया। विज्ञान को सामाजिक विज्ञान के अन्य विषयों के साथ जोड़कर बहुआयामी, दूरगामी, और सतत परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। वाणिज्य का समाज के विकास और उन्नति में अत्यंत महत्व बताया। रिसोर्स मैनेजमेंट, नेचर मैनेजमेंट आदि तथ्यों का अपने लेक्चर में समावेश किया। यह लेक्चर उनके बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने, सहज भाव से वक्ता के दिमाग को प्रभावित करने, एक महान शिक्षाविद होने तथा समाज के प्रति एक जागरूक नागरिक होने आदि उनके गुणों को प्रदर्शित करता है। उनके लेक्चर में प्रो पीके सिंह अधिष्ठाता,प्रो मंजू बाघमार, प्रोफ़ेसर मुकेश माथुर, प्रोफ़ेसर राजेश्वरी नरेंद्र, प्रोफ़ेसर शूरवीर सिंह भानावत, तथा तीनों विभागों के सहायक आचार्य डॉ शैलेंद्र सिंह, डॉक्टर देवेंद्र सिंह डॉक्टर आशा शर्मा डॉक्टर रेनू शर्मा श्री पुष्पराज मीणा, तथा बीकॉम, बीबीए, एमएचआरएम, बी वोक सभी कोर्स के विद्यार्थी उपस्थित थे। डॉक्टर देवेंद्र श्रीमाली ने मंच का संचालन किया तथा अंत में प्रोफेसर पीके सिंह सर ने कुलपति महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छी तरीके से विद्यार्थियों को पर्यावरण का ज्ञान सिखाया गया तथा न केवल विद्यार्थी बल्कि शिक्षकों ने भी बहुत उत्साह पूर्वक उन्हें सुना समझा।
Privacy Policy | Terms and Conditions of Use | Refund Policy | Nodal Officer :
Last Updated on : 24/01/26